Babian/Alive News : पूर्व विधायक रमेश गुप्ता ने कहा कि लाडवा को थानेसर उपमंडल से हटाकर शाहबाद उपमंडल से जोडऩे के फैसले को तुगलकी फरमान बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार को आम जनता के दुखदर्द से कोई लेना देना नहीं है लाडवा को शाहबाद उपमंडल के साथ जोड़कर लाडवा हल्के के लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया गया है। पूर्व विधायक रमेश गुप्ता बाबैन में कांग्रेसी नेता धर्मबीर बाबैन के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि थानेसर उपमंडल के साथ-साथ यहां जिला मुख्यालय भी है जिससे उपमंडल के कार्य के साथ जिला मुख्यालय पर अन्य कार्य भी करते थे। लेकिन लाडवा को शाहबाद उपमंडल में शामिल करके लाडवा हलके की जनता के साथ एक बहुत बड़ा धोखा किया है।
रमेश गुप्ता ने कहा कि लाडवा हल्का विधायक लाडवा को उपमंडल का दर्जा दिलवाने के बड़े बड़े वायदे करते थे लेकिन उनके आज सभी वायदे झूठे व खोखले साबित हुए है। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्का विधायक सरपंचों को ग्रांट देने के झूठे वायदे करते है लेकिन आज किसी भी गांव में कोई भी किए हुए वायदे पूरे नही किए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने अच्छे दिन आने के वायदों के साथ भाजपा को सत्ता सौपी थी लेकिन भाजपा सरकार ने आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया।इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रधान जयपाल पांचाल, धर्मबीर बाबैन, राकेश अग्रवाल, जसमेर कसीथल, रामपाल सैनी, मामचद प्रजापत, सतबीर यारा, जसवत धीमान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।