January 25, 2025

मूलभूत सुविधाएं देने में भाजपा सरकार फेल

Faridabad/Alive News: पेयजल में सीवर का गंदा पानी के विरोध में आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सैक्टर-19 वासियों ने पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के अनुज एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व में विधायक व निगम अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। सैक्टर-19 वासियों ने कौशिक को बताया कि पिछले कई माह से लगातार क्षेत्र में दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।

इस प्रदर्शन में बलजीत कौशिक ने उपस्थित लोगों को कहा कि कांग्रेस सरकार में कभी भी क्षेत्र में पेयजल समस्या नहीं हुई। पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने क्षेत्र की पेयजल की समस्या को देखते हुए यहां मीठे पानी का बूस्टर बनवाया था, आरएमसी सडक़ों का जाल पूरी विधानसभा क्षेत्र में बिछाने का काम किया, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार इन सडक़ों की मरम्मत तक नहीं करवा पा रहे है।

कौशिक के साथ स्थानीय निवासी दीपक गुप्ता, आर.के. अग्रवाल, पवन गुप्ता, रतन गुप्ता, अनूप शर्मा, एल.एन मित्तल, विजय वर्मा, जीडी शर्मा, सुरेश पंजाबी, उदयचंद, डी.पी. शर्मा, राजकुमार अरोड़ा, एल.आर. कौशिक, विजय कपूर, मेहरचंद पाराशर, विकास फागना, रामप्रवेश कुमार, शिव रतन, माया गुप्ता, राजकुमार वर्मा, राजेश गुप्ता, मुकेश अरोड़ा, डीडी शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, अरूण, कपिल, एम. ज्योति, दिनेश, नवीन आदि उपस्थित थे।