December 27, 2024

सफीदों में कन्फेडेशन के नवनियुक्त चेयरमैन का भाजपा ने किया नागरिक अ​भिनंदन

Safidon/Alive News: सैनी धर्मशाला सफीदों में बुधवार को कान्फेड के नवनियुक्त चेयरमैन कर्मवीर सैनी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिक अ​भिनंदन किया। इससे पहले सैनी का 152-डी पर, पिल्लूखेड़ा चौक के पास सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद सफीदों में नहर पुल से बाजारों में होते हुए सैनी धर्मशाला तक विजयी जुलूस निकाला गया। इस दौरान हजारों कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े बजाते हुए सैनी धर्मशाला तक लेकर आए। यहां हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं तथा वि​​भिन्न समाज के लोगाें ने पगड़ी पहनाकर तथा माला पहनाकर अ​भिनंदन किया।

कनाडा में विपक्ष नेता के राजनीतिक सलाहकार गुलाब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सैनी को कान्फेड का चेयरमैन बनाकर सफीदों का मान-सम्मान बढ़ाया है। इस मौके पर कर्मवीर सैनी ने कहा कि आम कार्यकर्ता का मान-सम्मान भाजपा ही कर सकती है और पार्टियां तो केवल उनका उपयोग करती हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जो भरोसा और विश्वास उनको चेयरमैन बनाकर जताया है, वह जनता के माध्यम से उसे पूरा करने का काम करेंगे। सैनी ने कहा कि जो नरेंद्र मोदी ने देश को नारा दिया है, भाजपा 370 पार और एनडीए 400 पार, उसके लिए दिनरात एक करके उस सपने को पूरा करने में सभी कार्यकर्ता जुट गए हैं।

सेलर एसोसिएशन के प्रधान सुभाष जैन, लाला रामेश्वर दास गुप्ता, सैनी सभा जींद के प्रधान रामकुमार सैनी, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सेवाराम सैनी, नगरपालिका उपप्रधान अ​खिल गुप्ता, गोशाला प्रधान पालाराम राठी, धर्मगढ़ गांव के सरपंच अजीतपाल चट्ठा, संजय कश्यप, सरदार गुरमीत सिंह बसीनी, सरदार अंग्रेज सिंह, आजाद सैनी ऐंचराखुर्द, सत्यनारायण रामनगर, सुनील एमसी, सुशील सैनी, संजीव धीमान एमसी, ईश्वर सैनी मंडल सचिव भाजपा, जिले सिंह सैनी, राजा सैनी, रोशन गुर्जर, कर्मसिंह शर्मा, सोनू भारद्वाज सरपंच बेरी खेड़ी, रामपाल कश्यप, हवा सिंह कालवा, एमसी रामनिवास उर्फ सेठू भी मौजूद रहे।