December 27, 2024

युवाओं के लिए नौकरी के सवाल पर बचती है भाजपा:जगजीत शर्मा

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद की जनता भाजपा के नुमाइंदों के बहकावे में आने वाली नहीं है। यहां की जनता अब यह समझ चुकी है कि भाजपा सिर्फ धर्म और जात-बिरादरी के नाम पर सत्ता में बने रहना चाहती है। जबकि सड़कों की खस्ता हालत, प्राईवेट कम्पनियों का पलायन, बढ़ते भ्रष्टाचार एवं सराकारी नौकरियों के सवाल पर भाजपा के लोगों के मुंह में दही जम जाती है। उक्त आरोप फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार पं. जगजीत शर्मा ने गांव लाड़ियाका, बामनी खेड़ा, दीघोट, पैंगलतू, गौडोता एवं गांव डाडका सहित दर्जनभर गांवों में अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लगाये। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पं. जगजीत शर्मा ने वर्तमान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार पढ़े-लिखे योग्य बेरोजगारों की तरफ ध्यान क्यों नहीं दे रही है? आज काबिल युवा बेरोजगारी के चलते पथभ्रष्ट होकर अपराध की दलदल में धंसता जा रहा है।

मां-बाप जमीन और गहने बेचकर अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा कर योग्य बना रहे हैं लेकिन सरकार की उदासीनता और रोजगार पर ध्यान न देने के चलते न केवल युवा बल्कि उसके परिजन भी हताषा का शिकार हो रहे हैं। भाजपा की  विकसित भारत संकल्प यात्रा पर सवाल उठाते हुए कांग्रेसी नेता श्री शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद का विकास केवल कागजों तक ही सीमित है जबकि धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जात-पात से ऊपर उठकर आने वाली पीढ़ी के सुनहरे भविष्य की चिंता करनी चाहिए। श्री शर्मा ने दावा किया कि आने वाले आम लोकसभा चुनावों में भाजपा झोला उठाकर चली जायेगी क्योंकि जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। श्री शर्मा का विभिन्न गांवों में पंहुचने पर फूल-मालाओं और पगड़ी से सम्मान किया गया। लोगों ने आने वाले चुनावों में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने का आश्वासन भी दिया।