January 26, 2025

भगवान महावीर स्वामी का धूमधाम से मनाया गया जन्म कल्याणक

Faridabad/Alive News: समग्र जैन समाज की ओर से एस.एस. जैन सभा सेक्टर-15 के प्रांगण में वीरवार को भगवान महावीर का 2621वां जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त यशपाल यादव अपनी धर्मपत्नी याशिका यादव के साथ प्रभातफेरी प्रारंभ होने के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में राजकुमार ओसवाल, सज्जन जैन, नीरज जैन (प्रधान आरडब्ल्यूए सेक्टर 15), प्रियंका तथा अमरजीत जैन आदि गणमान्य जन मौजूद रहे। प्रभातफेरी में नौजवानों व नवयुवतियों की उपस्थिति ने चार चांद लगा दिए।

सभा के प्रधान सुशील जैन, महामंत्री एस.एन. जैन, वरिष्ठ उपप्रधान रविन्द्र जम्मूवाले, उपप्रधान धीरेन पारिख व मंत्री पुनीत व समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने बड़े जोश के साथ अपना दायित्व निभाया। श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा सेक्टर 15, श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा सेक्टर 7, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा फरीदाबाद और आत्मा नन्द जैन सभा का अहम योगदान रहा।