November 16, 2024

वोटर आईडी कार्ड को आधार से जोड़ने वाला बिल आज लोकसभा में होगा पेश

New Delhi/Alive News : सरकार चुनाव सुधारों की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण फैसला लेने वाली है। सरकार संसद के चालू शीतकालीन सत्र एक महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने जा रही है। मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने संबंधी चुनाव सुधार संबंधी विधेयक सरकार आज यानी सोमवार को लोकसभा में पेश करेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले बुधवार को इस विधेयक के प्रारूप को मंजूरी दी थी, जिसमें कहा गया था कि मतदाता सूची में दोहराव व फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदाता कार्ड और सूची को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।

वहीं इसके अलावा सरकार आज लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के बिल को भी पेश कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष ने राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।