December 25, 2024

बाइक सवार लूटेरों ने अलग-अलग जगह लूट की दो वारदातों को दिया अंजाम

Palwal/Alive News : बाइक सवार लूटेरों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर पांच अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार पलवल की न्यू एक्सटेंशन कालोनी निवासी सोनू ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि रसूलपुर चौक पर मेरी चाय-पानी की दुकान है। गत 16 सितंबर की सुबह एक बजे पल्सर बाइक पर दो युवक आए और हथियार लगाकर जेब में रखे में पांच हजार रुपये लूट लिए।

एक युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गया जबकि दुसरा पैदल भागता हुआ फरार हो गया। पैदल भागने युवक के हाथ से देशी कट्टा मौके पर गिर गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कट्टा को कब्जे में ले लिया है। इसी प्रकार नंगली पचनाकी गांव निवासी दिनेश कुमार ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि में फरीदाबाद स्थित निजी कंपनी में काम करता है। पीड़ित गत 16 सिंतबर की शाम को ड्यूटी से बाइक पर घर आ रहा था और महेशपुर गांव से एक किलोमीटर बढ़ा गांव की तरफ पहुंचा तो पीछे से एक बाइक पर तीन युवक आए और जबरन बाइक को लूटकर फरार हो गए। पुलिस पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।