January 22, 2025

युवक से फोन लूट फरार हुए बाइक सवार

Palwal/Alive News: शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार लूटेरे एक युवक से उसका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी राजेश के अनुसार सल्लागढ़ निवासी बिजेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि 20 मई की रात 8 बजे किठवाड़ी चौक से बस अड्डे की तरफ जा रहा था। पीड़ित जब किड जी स्कूल के समीप पहुंचा तो पीछे से बाइक पर दो युवक आए और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।