January 23, 2025

बिजेंद्र कुमार ने पलवल डीआईपीआरओ का संभाला पदभार

Palwal/Alive News: बिजेंद्र कुमार ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने उन्हें डीआईपीआरओ का पद संभालने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पहले बिजेंद्र कुमार जिला सोनीपत में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर जिला फरीदाबाद, बल्लभगढ, गोहाना व गन्नौर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बिजेन्द्र कुमार को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। बिजेंद्र कुमार की एआईपीआरओ के रूप में पहली ज्वाइनिंग बल्लभगढ जिला फरीदाबाद में हुई थी। सरकारी सेवाओं में आने से पहले वे पत्रकार के रूप में कार्यरत थे। वे लंबे समय तक हिंदुस्तान अखबार में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बिजेन्द्र कुमार ने पलवल में कार्यभार सम्भालते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकारी की जनकल्याणकारी नीतियो, योजनाओं व विकासात्मक कार्यो के प्रचार-प्रसार में सक्रियता से भागदारी निभाएंगे।