January 23, 2025

बिग बॉस को मिले अपने 5 फाइनलिस्ट

बिग बॉस को अपने पांच फाइनलिस्ट मिल गए हैं। वहीं, अब कंटेस्टेंट को हंसी का डोज देने के लिए कृष्णा अभिषेक घर में दाखिल होंगे और सभी मस्ती के मूड में नजर आएंगे। बिग बॉस 16’ को अपने पांच फाइनलिस्ट मिल गए हैं और अब जल्द ही इस सीजन का विनर भी मिल जाएगा।

निमृत कौर अहलूवालिया के घर से बेघर होने के बाद मंडली से सिर्फ शिव ठाकरे और एससी स्टैन फिनाले में पहुंचे, तो नॉन मंडली से अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट ने आखिरी हफ्ते में अपनी जगह पक्की कर ली। फाइनलिस्ट को हंसी का डोज देने के लिए कृष्णा अभिषेक घर में दाखिल होंगे और सभी मस्ती के मूड में नजर आएंगे।बिग बॉस का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें कृष्णा के साथ सभी घरवाले मस्ती-मजाक कर रहे हैं।

पहले कृष्णा शालीन भनोट की शो में की गई ओवर एक्टिंग का मजाक बनाते हैं और कहते हैं, ‘क्या एक्टिंग करता है यार।’ इसे सुनते ही सभी घरवाले हूटिंग करने लगते हैं, इतने ही कृष्णा कहते हैं, ‘सॉरी सॉरी ओवर लगाना भूल गया। चार महीने से इसी में लगा है।’ ये सब सुनकर शालीन सोफे के पीछे जाकर अपना मुंह छुपाने लगते हैं। इसके बाद वह शिव से कहते हैं, ‘मंडली का नेता अरे ग्रुप ही नहीं तो मुखिया किस बात का। इसका तो मुखिया इज आउट हो गया।’