April 24, 2025

अवेटेड फिल्म स्पाइडर मैन 4 पर आया बड़ा अपडेट

Entertainment/Alive News : एंटरटेनमेंट डेस्क, मार्वल के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टॉम हॉलैंड काफी समय से स्पाइडर-मैन के चौथे पार्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
फ्रेंचाइजी के दीवाने लंबे समय से मूवी की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे। अब महीनों बाद, अभिनेता ने फैंस को फिल्म के टाइटल के साथ-साथ उसकी रिलीज डेट पर भी अपडेट दिया है। आइए जानते हैं कि कब आप अपने पसंदीदा पीटर पार्कर को सिल्वर स्क्रीन पर देख पाएंगे।

क्या होगा फिल्म का नया टाइटल
टॉम हॉलैंड स्टारर स्पाइडर-मैन फ्रेंचाइजी अपनी चौथी किस्त के साथ रिलीज के लिए तैयार है। टॉम हॉलैंड एक बार फिर एक्शन अवतार में वापसी करने वाले हैं। लास वेगास के सिनेमाकॉन में निर्देशक डेस्टिन डैनियल क्रेटन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग गर्मी के अंत तक पूरी हो सकती है।

वहीं, मूवी के टाइटल की बात करें तो ‘स्पाइडर-मैन 4’ का नाम ‘स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे’ रखा गया है। इसका आधिकारिक ऐलान सोनी पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया है।

कब रिलीज होगी ‘स्पाइडर-मैन 4’
सोनी पिक्चर्स ने फिल्म का नाम बताने के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में बताया कि मार्वल स्टूडियोज की ‘स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे’ 31 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

टॉम हॉलैंड को आखिरी बार फिल्म “अनचार्टेड” में देखा गया था। फैंस उन्हें पीटर पार्कर के किरदार में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। निर्देशक डेस्टिन डैनियल क्रेटन ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा था कि वह दुनिया के सबसे बेहतरीन कलाकारों के साथ इस फिल्म पर काम कर रहे हैं।

टॉम हॉलैंड की पर्सनल लाइफ
पिछले कुछ समय से अभिनेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। कई सालों से वह हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस जेंडाया को डेट कर रहे हैं। अब दोनों ने अपने रिश्ते को एक नया नाम दे दिया है।

जनवरी में खबर आई थी कि क्रिसमस के मौके पर टॉम हॉलैंड ने जेंडाया को प्रपोज किया था। सोर्स के मुताबिक, कपल ने सगाई कर ली है। फैंस जल्द ही इस कपल को सिल्वर स्क्रीन पर क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग फिल्म ‘द ओडिसी’ में देखने वाले हैं।