April 3, 2025

अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की केसरी 2 पर बड़ा अपडेट

Entertainment/Alive News: अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म केसरी अब अपने दूसरे पार्ट के लिए तैयार है। खिलाड़ी कुमार केसरी जैसी ऐतिहासिक कहानी के साथ इसका चैप्टर 2 लेकर आ रहे हैं। केसरी चैप्टर 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है। वहीं, इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ इस बार आर माधवन और अनन्या पांडे आपको नजर आएंगे।

डेट की अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस केसरी 2 वकील सी शंकरन नायर की कहानी पर बेस्ड है, जिन्होंने 1920 के दशक में जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अभूतपूर्व लड़ाई लड़ी थी। वहीं, शनिवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर केसरी 2 की रिलीज डेट सबके साथ शेयर की है।

18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी फिल्म-
तरण आदर्श के पोस्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की ‘केसरी चैप्टर 2’: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक करण जौहर या एक्टर ने फिल्म की डेट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। वहीं डेट के सामने आते ही फैंस जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

हाल ही में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स रिलीज हुई थी, जो हिट रही। वहीं, इस साल वह कई फिल्मों में नजर आएंगे, जिसमें हाउसफुल 5 और जॉली एलएलबी 3 भी शामिल है। हालांकि, अब तक किसी भी मूवी की कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है।