November 18, 2024

बडख़ल में सीमेंटेड सडक़ निर्माण में बड़ा घोटाला : जगदीश भाटिया

Faridabad/Alive News : चालीस साल तक सडक़ों की मजबूती का दावा करने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बयान पर भाजपा नेता जगदीश भाटिया ने पलटवार किया है। भाटिया ने कहा कि बडख़ल क्षेत्र में बनने वाली सीमेंट की सडक़ें चालीस साल तो क्या चालीस दिन तक भी नहीं चल पा रही हैं। भाटिया ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि सीमेंट सडक़ों के निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाला हो रहा है। वह इस घोटाले की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं।

भाटिया ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एनआईटी क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा है कि उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर अंकुश लग गया है जिसके परिणाम स्वरूप सीमेंट की सडक़ें अब इतनी मजबूत बनाई जा रही है कि वह चालीस साल तक चलेंगी। गुर्जर के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भाटिया ने कहा कि गुर्जर लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। वह बडख़ल क्षेत्र का दौरा करें, जहां बनाई गई सीमेंट की सडक़ें अपने निर्माण के साथ ही टूटने लगी हैं।

एनआईटी नंबर 1 से लेकर 5 तक में जितनी भी सडक़ें बनाई गई हैं, उन सब में घटिया क्वालिटी की सामग्री इस्तेमाल करने की शिकायत आ रही है। पांच नंबर में बिजली निगम के दफ्तर के साथ बनाई गई सडक़ में अगले ही दिन दरार आ गई। भाटिया ने कहा कि सत्ता व अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जरूर ईमानदारी से कार्य करते हुए अपनी सरकार को भ्रष्टाचार रहित बनाने का काम करने में लगे हैं। लेकिन उनकी सरकार को जिले के अनेक सत्ताधारी व अधिकारी बदनाम करने का काम कर रहे हैं।

भाटिया ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व कांग्रेस से इंपोर्ट की गई विधायक सीमा त्रिखा पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ व फरीदाबाद शहरी क्षेत्र में सडक़ों के निर्माण में शिकायत नहीं आ रही, लेकिन बडख़ल क्षेत्र में बनाई गई तमाम सडक़ें टूटने लगी हैं। इससे साबित होता है कि इलाके की विधायक कितना बढिय़ा काम रही है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी निकासी के लिए किसी तरह की योजना नहीं बनाई जा रही है। इससे आने वाले दिनों में लाखों लोगों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पंरतु मंत्री, विधायक व अधिकारी इस बारे में कुछ नहीं सोच रहे। उनके अनुसार सीमेंट सडक़ों के निर्माण में बड़े पैमाने पर घपला हो रहा है। इस घपले के पीछे सत्ताधारी व अधिकारियों का हाथ है। इसलिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अपील करते हैं कि फरीदाबाद के बडख़ल क्षेत्र में बनाई गई सीमेंट सडक़ों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए, ताकि इसके पीछे जो भी ताकतें हैं, उनका पर्दाफाश हो सके।