Education/Alive News: सीबीएसई बोर्ड ने साल 2024की परीक्षा में एक बड़ा बदलाव करने का एलान किया है इन्हें समझाने के लिए नये सैम्पल पेपर के सेट रिलीज किए गए हैं। इनकी मदद से अभ्यर्थी यह पैट लगा सकते है की परीक्षा में इस बार किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे।
सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन ने नये सैम्पल वेबसाइट पर जारी किए हैं।इसका बदलाव ये है कि अब 50 प्रतिशत सवाल कंपीटेंसी बेस्ड होंगे।वे छात्र जो इस सालकी परीक्षा दे रहे हों, हों वे आधिकारिक वेबसाइट से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा करनेके लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है-cbseacademic.nic.in
अगर नये परीक्षा पैटर्न की बात करें तो अब ज्यदा एनालिटिकल, कॉन्सेप्ट बेस्ड सवाल आएंगे।एमसीक्यू, शॉर्ट आंसर्स सभी में सवालों की वैरायटी यही रहेगी। तकरीबन 50 प्रतिशत सवालएमसीक्यू, और एक से दो मार्क्सके रूप में बदल दिए गए हैं। वेबसाइट से आप सैम्पल पेपर औरमार्किंग स्कीम दोनों चेक कर सकते हैं।
cbseacademic.nic.in पर। यहां होमपेज पर Question Bank नाम का सेक्शन तलाशेंऔर उस पर क्लिक करें। यहां से Additional practice Questions पर जाएं और क्लिककरें। ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको एडिशनल प्रैक्टिस प्रश्न दिख जाएंगे।
यहां से इन्हें सबजेक्ट के मुताबिक डाउनलोड कर लें और चेक कर लें। अब आप जान सकते हैंकि इस बार किस तरह के सवाल आएंगे। कुछ माह बाद ही प्री बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है। ये एकदम सही मौका है जब अभ्यर्थी सैंपल पेपर डाउनलोड करके, नये पैटर्न को न केवल समझ सकते हैं बल्कि उसके हिसाब से तैयारी भी कर सकते हैं।अद्यतन जानकारी के लिए वेबसाइट देखते रहें।