Faridabad/Alive News : जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं सीनियर एडवोकेट एल.एन. पाराशर ने वकीलों के हित को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा के समय बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला एवं सैकेट्ररी ओमदत्त शर्मा मौजूद रहे।
एडवोकेट एल.एन. पाराशर ने कहा कि फरीदाबाद बार में प्रैक्टिस करने वाले किसी भी अधिवक्ता की किसी बिमारी के कारण असामयिक मृत्यु हो जाती है तो अधिवक्ता के परिवार को वह अपने निजी कोष से एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता देंगे। इसके अलावा यदि कोई अधिवक्ता किसी गंभीर बिमारी से ग्रसित हो जाता है उस सूरत में 50 हजार रूपए की आर्थिक मदद की जाएगी।
जिसके बाद एडवोकेट एल.एन.पाराशर ने एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में एडवोकेट सचिन पाराशर को प्रधान बनाया गया है और दीपक कुमार शर्मा एवं बृजमोहन शर्मा को शामिल किया गया है। किसी भी वकील द्वारा दिए जाने वाले प्रार्थना पत्र कमेटी द्वारा स्वीकार किए जाएगें और कमेटी की पुष्टि के बाद ही सहायता राशि प्रदान की जाएगी। सभी वकीलों की सहमति के बाद चैम्बर-34 को कमेटी का कार्यालय बनाया गया है।
एडवोकेट बृजमोहन शर्मा ने बताया कि इस कार्यालय में वकील अपने प्रार्थना पत्र जमा कर सकते है। जहां पर कमेटी द्वारा प्रार्थना पत्रों के साथ-साथ निवारण किये जायेगें और सहायता राशि प्रदान की जाएगी।