June 28, 2024

गठबंधन की बैठक के बाद बड़ा एलान, कम से कम 295 सीटें जीतेगा I.N.D.I.A

Faridabad/Alive News: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल से एक घंटे पहले कांग्रेस ने I.N.D.I.A को कम से कम 295 सीटें मिलने का दावा किया। यह ऐलान गठबंधन की बैठक के बाद किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 1 जून को कहा कि I.N.D.I.A की बैठक ढाई घंटे से ज्यादा चली।

उन्होंने बताया कि हमने चुनाव के दौरान हुई कमजोरियों और ताकत पर चर्चा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की 295 और उससे ज्यादा सीटें आएंगी। इससे कम तो नहीं आएंगी, ये हमने आकलन किया है। हमारे सभी नेताओं से पूछने के बाद यह आंकड़ा मिला है और इस आंकड़े में कोई बदलाव नहीं है।

खड़गे ने मीडिया से कहा, ‘हम यूनाइटेड हैं, आप हमें डिवाइड क्यों कर रहे हैं। हम सभी लोग एकसाथ हैं। हम एक हैं, एक रहेंगे, हमें डिवाइड करने की कोशिश नहीं करें। हमने निर्णय लिया है कि हम लोग एग्जिट पोल डिबेट में चर्चा करेंगे।’ I.N.D.I.A की बैठक में 23 नेता शामिल हुए। ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं।