January 15, 2025

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों को भेंट की साईकिल

Faridabad/Alive News : राहुल कॉलोनी एन आई टी फ़रीदाबाद मे मिशन जागृति द्वारा संचालित पाठशाला मे धूमधाम से 75वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल मनोरम यादव ने ध्वज आरोहण किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे जे जे पी की जिला महिला प्रधान हरमीत कौर, डॉक्टर नमिता सिंह, डॉक्टर हरमन सिंह, राकेश खटाना, कमल दायमा , शाहिल नंबरदार , अर्जुन गौड़ , ज्योतिष आचार्य हेमंत बरुआ , भोपाल खटाना, नीति पाहुजा उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि कर्नल मनोरम यादव ने समस्त देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होने कहा की मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महान क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन.

पाठशाला की संयोजिका संतोष अरोड़ा ने बताया की मिशन जागृति की पाठशाला मे 75 बच्चे पढ़ना लिखना सीख रहे है. इनहि बच्चो मे से 14 बच्चो को नीरज गुप्ता , हेमंत बरुवा , दीपा, कैलाश गुगलानी ,साधना, रोजी , शुशमिता, राजेश , रेखा, गौरव, प्रवीण और विनोद गौतम के सहयोग से साइकल भेट करी गई। इस अवसर पर दाल रोटी वाले संस्था ने 100 बच्चो को ब्रेड पकोड़े चाय बिस्कुट चिप्स आदि भी दिये इसके लिए मिशन जागृति की समस्त टीम की तरफ से उनका शुक्रिया अदा किया गया ।

मिशन जागृति की जिला महिला प्रधान सुनीता रानी ने कहा की आज के समाज में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं परंतु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने वातावरण से परिचित हो सके। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत आवश्यक है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके अच्छी चीजें प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है, यहीं कारण है कि हमें शिक्षा हमारे जीवन में इतना महत्व रखती है।

इस अवसर पर मिशन जागृति के आद्यक्ष विपिन शर्मा जिला आद्यक्ष विवेक गौतम के साथ कार्यकारिणी के राजेश भूटिया , विकास कश्यप , अशोक भटेजा , दिनेश राघव, लता सिंघला , भावना चौधरी , सरिता चौधरी, रेणु शर्मा , गुरनाम सिंह , गीता , कुणाल, अरुणा चौधरी , विपिन भारद्वाज मौजूद रहे.