Faridabad/Alive News : हरियाणा कांग्रेस युवा नेता तथा प्रथम फरीदाबाद नगर निगम सदन के पार्षद रहे भाई भुवनेश ढींगड़ा को आज उनकी पुण्यतिथि पर हजारों युवाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा रक्तदान कर उनके दिखाई रास्ते पर चलने का प्रण दोहराया। एनआईटी 3-जी ब्लाक स्थिति भुवनेश कुमार ढींगडा मैमोरियल पार्क में आज भाई मित्र मंडल तथा भुवनेश कुमार ढींगडा फाउंडेशन द्वारा आयोजित संकल्प दिवस समारोह में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया तथा कीर्तन के बाद आयोजित विशाल लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद ही नहीं बल्कि हरियाणा में युवाओं में सर्वप्रिय रहे भाई भुवनेश कुमार ढींगडा की पुण्यतिथि हर साल संकल्प दिवस के रुप में मनाई जाती है।
इस मौके पर उनको श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के ज्येष्ठ पुत्र विवेक प्रताप सिंह, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांगे्रस के प्रत्याशी रहे लखन कुमार सिंगला, वासदेव सलूजा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष राधा नरुला, संगठन सचिव ललित भडाना, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, सैनिक कालोनी सोयायटी के पूर्व चैयरमेन राकेश धुन्ना, जयभगवान शर्मा, निदेशक महावीर सिंह, पूनम आहुजा, अंजु चौधरी, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमेटेड के सलाहकार व पूर्व मुख्य अभियंता एनके कटारा, पूर्व सीटीपी नगर निगम एससी कुश, व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान जगदीश भाटिया, निगम पार्षद राकेश भडाना, मनोज नासवा, विकास भारद्वाज, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व उपमहापौर बसंत विरमानी, राजेंद्र भांमला, पूर्व पार्षद जगन डागर, राजेश भाटिया, बनारसी दास गुप्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता, चाचा केवलराम भाटिया व विभिन्न समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ आर डब्ल्यूए के पदाधिकारी व सदस्य प्रमुख थे।
इस मौके पर सभी वक्ताओं ने भाई भुवनेश कुमार ढींगडा को श्रद्धांजलि देने के बाद युवाओं के लिए किए गए उनके कामों को याद किया। वक्ताओ ने कहा कि नब्बे के दशक में कांग्रेस के साथ इस क्षेत्र के युवा वर्ग को जोडऩे का अहम श्रेय भाई भुवनेश कुमार ढींगडा को जाता है। स्थानीय नेताओं ने कहा कि आज जिस प्रकार से यहां पर भारी संख्या में लोगों का आगमन भाई भुवनेश कुमार ढींगड़ा को श्रद्धांजलि देने के लिए हुआ है वह इस बात का प्रमाण है कि वह हर हर दिल अजीज थे। फरीदाबाद निगम के प्रथम सदन के सदस्य रहते हुए स्वर्गीय भुवनेश कुमार ने ही फरीदाबाद के विकास की दिशा व नीति तय की थी।