January 23, 2025

योगा प्रतियोगिता में भूमिका ने प्रथम स्थान किया हासिल

Faridabad/Alive News : योगा एसोसिएशन हरियाणा स्टेट के द्वारा 21वी राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता का आयोजन 31 से 1 अप्रैल को किया गया. जिसमें 16 जिलों के 500 प्रतिभागियों एवं टीमों ने हिस्सा लिया जिसका आयोजन श्री राम वाटिका पलवल में किया गया फरीदाबाद के 3 छात्रों ने पद प्राप्त कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया.

जिसमें 8 से 14 आयु वर्ग में कुमारी भूमिका ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा अंजलि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में 8 से 14 आयु वर्ग में अंकित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह तीनों खिलाड़ी फरीदाबाद से योगीराज श्री कृष्णा एकेडमी के हैं.

मनीष आर्य ने बताया कि कुमारी भूमिका एवं अंजलि का चयन एशियन योगा चैंपियनशिप एवं वर्ल्ड योगा चैंपियनशिप के लिए भी किया गया है तथा दोनों ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं इस अवसर पर योगी श्यामवीर कुंतल जी योगा फेडरेशन डिस्ट्रिक्ट योगा सेक्रेटरी ने दोनों ही बच्चों को सम्मान से पुरस्कृत किया साथी आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए आशीर्वाद दिया।