December 25, 2024

बुधवार को रवाना होगी भारत संकल्प यात्रा

Faridabad/Alive News: केन्द्र सरकार के लेबर एवं रोजगार विभाग के निदेशक और फरीदाबाद जिला के विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी महेन्द्र कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर सम्बधिंत अधिकारियों को इस यात्रा के आयोजन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये फरीदाबाद में 22 नवम्बर से 21 जनवरी-2024 तक केन्द्र व हरियाणा सरकार द्वारा जनहित में योजनाओं, परियोजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। उन्होनें कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर किसी प्रकार की कोई कमी न रहें।

जिन अधिकारियो को जो भी दायित्व मिला है उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। वहीं फरीदाबाद जिला के लोग उत्साह के साथ इस यात्रा का स्वागत कर इससे जानकारी प्राप्त करें। बैठक में एडीसी आनन्द शर्मा ने आईआरएस महेन्द्र कुमार को जानकारी देेते हुए बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिला में सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और सम्बधिंत विभागों के जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई हैं। उन्होनें कहा कि में यात्रा के आयोजन के लिए 60 दिनों का रूट प्लान तैयार किया जा चुका है।