December 23, 2024

जिले में “भारत अमृत महोत्सव” शुरू

Palwal/Alive News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन चंद्रशेखर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव पीयूष शर्मा के निर्देशन में आज दिनांक 28.05.2021 को पैनल अधिवक्ता हंसराज शाण्डिल्य, कृष्णा शर्मा, महेश शर्मा व कमलेश तेवतिया द्वारा ऑनलाइन “भारत अमृत महोत्सव” की शुरुआत की गई।

इस अवसर अवसर पर पैनल अधिवक्ताओं द्वारा बताया गया है कि आज आजादी का अमृत महोत्सव भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है। यह महोत्सव जनभागीदारी की भावना में एक जन-उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। आजादी अमृत महोत्सव का अर्थ स्वतंत्रता की ऊर्जा का अमृत है। हम भारतीयों में ईमानदारी, भरोसा, वफादारी, श्रम, समानता और आत्मनिर्भरता है। हमें उन लोगों को नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी। हमारे भारत देश का इतिहास बहुत ही विशाल, ज्ञान, विज्ञान और समृद्धि से सजा इतिहास है।

शौर्य अध्यात्म और कलाकारी से छलकता इतिहास है। जब हमारा देश अंग्रेजी हुकूमत की बेडियों में जकड़ा हुआ था तो देश की आजादी की अलख जगाने वाले महात्मा गांधी ने सत्याग्रह छेड़ा। अनगिनत बलिदानों के बाद इस देश को विदेशियों ने छोड़ा। लौह पुरुष ने लोहे सा अखंड बनाया था हमारे देश को। आजादी की नींव पर खड़ी हुई यह भव्य इमारत, तभी आजादी ने कहा मैं मंजिल नहीं अभी तो मैं शुरुआत हूं। तथा पैनल अधिवक्ताओं द्वारा विधि प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सेवाओं व योजनाओं तथा हेल्पलाइन नंबर 01275 298003 के बारे में बताया।