January 21, 2025

इस्कॉन मंदिर में किया गया भजन संकीर्तन का आयोजन

Faridabad/Alive News : अचीवर्स सोसाइटी सैक्टर-49 में इस्कॉन मंदिर में भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें भजन-संकीर्तन में सोसाइटी के करीब 700 वासियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर इस्कॉन मंदिर के प्रेसिडेंट गोपेश्वर दास प्रभु के द्वारा सुंदर, मधुर भजन प्रस्तुत किया। जिस पर अचीवर्स की महिला शक्ति के साथ युवा व बच्चें भी खूब झूमे। कार्यक्रम समाप्ती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं व भक्तों को लंगर प्रसाद भेंट किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक गिरीश डूडेजा, अभिषेक जग्गी, नीतीश मित्तल और आंचल ठकुराल का कहना है कि वो काफी समय से इस्कॉन मन्दिर से जुड़े हुए है और इस प्रकार का आयोजन अपनी सोसाइटी में करवाना उनके लिए काफी गर्व की बात है।

इस मौके पर राजीव छिब्बर, कुलदीप जाखड़, सुरेश गुलाटी, सागर आहूजा, हेमंत शर्मा, राजीव नागपाल, अजय बत्रा, सुनील गुसाईं, नवीन यादव ने भी सहयोग दिया।