December 20, 2024

सैक्टर 7-10 मार्किट में हुआ विशाल भगवती जागरण

Faridabad/Alive News : सैक्टर-7, 10 शिव शक्ति मार्किट में माता भगवती  के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में अमन गोयल ने शिरकत की और मुख्यातिथि के ज्योत प्रचण्ड से जागरण शुरू हुआ।

वहीं  विशेष अतिथियों के रूप में बलजीत कौशिक, हरीश चन्द आज़ाद, वी.के. उप्पल, यशपाल भल्ला, आर.सी. कटोच, सुरेन्द्र शर्मा बबली, किशन मोंगा, अवतार मित्तल, गिराज शर्मा, ब्रिजेश कुमार, हरीश गोरा, सुमित, विनय जटवानी, जे. के. गुप्ता, पवन, नरेश भटेजा, विकास चौधरी, रेनू चौहान व वजीर डागर उपस्थित थे।

अमन गोयल ने कहा कि यह शहर का सबसे विशाल जागरण है और माता रानी से जो मांगा जाय पूरा होगा। मार्किट के प्रधान वासदेव अरोड़ा ने कहा कि सभी दुकानदार भाई बहुत श्रद्धा से कई वर्षों से जागरण करवा रहे हैं इससे मार्किट में सुख-शान्ति बनी रहती है।