January 12, 2025

भगत सिंह सेवा सदन ने किया 33 वा रक्त दान शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News :  शहीद भगत सिंह सेवा सदन के 33 वे रक्तदान शिविर रैडक्रोस सोसायटी के तत्वधान में आयोजित हुआ,रक्तदान शिविर में 258 यूनिट इक्कठ्ठा हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंसी जी ने की। और उन्होने कहा की इससे बड़ा कोई दान नही है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी जितेंद्र सिंह रान्टी जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष शहीद भगत सिंह सेवा दल दिल्ली) ने शहीद भगत सिंह को याद किया और 33 वे रक्तदान शिविर की भूरी-भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम का मंच सचालन कवि देवेन्द्र कुमार ने किया।

01111

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष भाई सलीम अहमद जी ने बताया की ये संस्था का 33 वां रक्तदान शिविर है संस्था हमेशा गरीब,रोगियो, घायलो की सेवा हमेशा इसी तरह से करते रहेगे व बढ़चढ़ कर समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहेगे। इस अवसर पर नन्नी-मुन्नी बेटी गायिंका, अकविना कुरैसी और श्याम सागर ने अपने गीतो से कार्यक्रम में समां बांध दिया इस अवसर डीसीपी एनआईटी पवार साहब ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा कर नौजवानो की हौसला अबजाई की कार्यक्रम में मौजूद थे।