Palwal/Alive News : सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया की भीड़-भाड़ वाली जगहों में ना जाएं, खुले डुले माहौल में बाहर जाना है, मास्क को लगाना है और समाजिक दूरी बनाए रखनी है तथा स्वस्थ खाना खाना है।
सिविल सर्जन ने बताया कि घर के कूलर को साफ करें और पानी की टंकी जो छत पर है, उस टंकी के ऊपर की फालतू पाईप के ऊपर कपडा बांध दें, ताकि उसमें से पानी बाहर जा सके। लेकिन मच्छर अन्दर नही जा पाएं। बाथरूम, टॉयलेट के सीवर में तीन दिन में हरपिक या फिनायल डाले। घर के आस-पास और गांव में नाली-नाले इत्यादि साफ करें। स्वयंसेवी टोली बनाएं, कहीं भी पानी रूके नहीं। घर से बिना ढक्कन की बोतल, डिब्बे, बेकार मटके इत्यादि बाहर कर दें। घर की सफाई करते हुए सभी खिडक़ी दरवाजो के परदे हटा कर साफ करें। आधी बाल्टी पानी में एक दो ढक्कन फिनाइल डालकर उस पानी से दरवाजे, खिड़की को साफ करें। गीले पोछे से ऐसा हर महीने करें। घनी हरियाली, पार्क इत्यादी में जहां मच्छर हो उस स्थान पे सैर से परहेज करें।