November 16, 2024

जागरूकता सप्ताह के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का किया आयोजन

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 24 जनवरी तक “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को महिला बाल विकास विभाग द्वारा ब्लॉक बल्लभगढ़ ग्रामीण में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया

सीडीपीओ डॉ. मंजू श्योराण ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 24 जनवरी तक प्रतिदिन शेड्यूल के अनुसार महिला गोष्टी, पंचायत मीटिंग, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने आगे बताया कि जिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कम लिंगानुपात है, वहां उन्हें माताओं को बेटियों के महत्व के बारे में समझाने के लिए प्रेरित किया गया।
वहीं डाक्टर श्योराण ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमों में महिलाओं और लड़कियों को स्पोर्ट्स में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। जिन्होंने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है,उन्हें जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।