November 27, 2024

बीईओ ने खंड स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए विशेष दिशा-निर्देश

Faridabad/Alive News : खण्ड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर की अध्यक्षता में खंड कार्यालय बलभगढ़ में खंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी एबीआरसी और बीआरसी ने बैठक में भाग लिया।

बीईओ बलबीर कौर ने दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रोजेक्ट उड़ान, नितशा ट्रेनिंग, दीक्षा एप निपुण हरियाणा इम्पलीमैटेशन और मेघा पीटीएम के बारे में सभी को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट उड़ान के लिए कक्षा चौथी से आठवीं के लिए स्कूल में प्रतिदिन पहले दो घंटे की उपचारात्मक कक्षा लेना जरूरी है।

बीईओ बलबीर कौर ने बताया कि Teacher Manual & Student Workbook दीक्षा लिंक / pdf from SCERT website द्वारा सांझा किए गए हैं। इन लिंक्स को सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ सांझा करने के उन्हें निर्देश दिए। उड़ान के लिए सभी अध्यापकों द्वारा दीक्षा ऐप का प्रयोग उपरोक्त सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बेहतरीन कार्य करने के लिये सभी को प्रोत्साहित भी किया गया।