April 21, 2025

चैम्पियन मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा बेल्ट टेस्ट हुआ आयोजित

Faridabad/Alive News : चैम्पियन मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा सैक्टर-82 में एप्पल सीड प्ले स्कूल में बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ फरीदाबाद किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के हैड कोच लक्ष्मण दास द्वारा किया गया। इस बेल्ट टेस्ट में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें क्रमश: मयंक चौधरी ब्राऊन बेल्ट, चिराग ओरेंज बेल्ट, वनज येलो बेल्ट, मनश्वी येलो बेल्ट, अनव गर्ग ब्लू बेल्ट, कनव ओरेंज बेल्ट, गौरिशा ग्रीन बेल्ट सहित 18 बच्चों का बेल्ट टेस्ट में सिलेक्शन हुआ है। यह 18 खिलाड़ी अगले माह फरीदाबाद जिले में आयोजित किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भाग लेगें। इसके बाद विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चैम्पियनशिप में जाएगें।