January 28, 2025

पकाकर खा ली पड़ोसी की पालतू बिल्ली, दो दिनों से भूखा था भिखारी

नासिक (महाराष्ट्र): गरीबी और भूख आदमी पर किस कदर हावी हो सकती है इसका एक दिल दहला देने वाला वाकया महाराष्ट्र के नासिक में सामने आया है। यहां दो दिन से भूख से तड़प रहे एक भिखारी को खाने कुछ नहीं मिला तो उसने पड़ोसी की पालतू बिल्ली को पकाकर खा लिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब लोग बिल्ली की तलाश करते हुए भिखारी की झोपड़ी में पहुंचे।जानिए कहां की है घटना, पता चलने पर क्या हुआ आगे…

– घटना नासिक के पास देवली की है, यहां बापू लखन नाम के एक शख्स ने साल भर पहले बिल्ली पाली थी।
– बिल्ली का नाम रखा था रानी। घर के सभी लोग उसे बेहद चाहते थे।
– कुछ ही दिनों में बिल्ली बच्चे देने वाली थी, इस बात से लखन के घर में लोग बेहद खुश थे।
– यहां तक कि बिल्ली की देखरेख वेटेनरी हॉस्पिटल में होती थी। लखन की फैमिली उसे अपने परिवार का हिस्सा मानने लगे।
– रोज की तरह बिल्ली घर के आसपास इलाके में घूम रही थी कि अचानक एक दिन वह कहीं गुम हो गई।