January 23, 2025

वोटिंग से पहले सीएम योगी ने ट्वीट की पीएम मोदी के साथ तस्वीर, कहा- विजय सुनिश्चित

Uttar Pradesh/Alive News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कल होने वाले पहले दौर की वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक फोटो ट्वीट की है। सीएम योगी ने फोटो के साथ लिखा है कि विजय सुनिश्चित है। उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर कल वोटिंग होगी।

पहले चरण में जिन जिलों में वोटिंग होगी वह नोएडा, गाजियाबाद, शामली, मथुरा, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और आगरा हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इन 58 सीटों में से 53 पर जीत मिली थी। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे खत्म होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने…कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है।विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है।

बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होंगे। 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी। पहले चरण के लिए 58 सीटों पर 10 फरवरी को, दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए 59 सीटों, चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को 59 सीटों, पांचवें चरण के लिए 61 सीटों पर 27 फरवरी, छठें चरण के लिए 57 सीटों पर 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को 54 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

सीएम योगी और बीजेपी के लिए ये चुनाव अहम है। बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में जुटी है। अगर वह जीत हासिल कर लेती है तो सीएम योगी का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा। अगर बीजेपी को जीत मिलती है तो यूपी में 36 साल बाद कोई मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होगा।