New Delhi/Alive News: एसएस राजामौली की बहुचर्चित फिल्म ‘आरआरआर’ जल्द रिलीज होने वाली हैl हालांकि इसके पहले कर्नाटक में इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर हो रही हैl अब तक 11,000 से ज्यादा ट्वीट इस बारे में किए जा चुके हैंl
आरआर की टीम इस बीच इन दिनों इस भव्य फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरे भारत के भ्रमण पर हैl फिल्म के प्रमोशन के लिए कलाकार बेंगलुरु, हैदराबाद, दुबई, बड़ौदा, दिल्ली, जयपुर, अमृतसर, कोलकाता और वाराणसी के दौरे कर रहे हैंl यह इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैl आरआरआर का ट्रेलर और म्यूजिक काफी पसंद किया जा रहा हैl यह फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
हालांकि कर्नाटक में अब इसे लेकर बवाल होता नजर आ रहा हैl इसके पीछे कारण यह है कि ट्विटर पर लोग इससे बॉयकॉट करने की मांग उठा रहे है क्योंकि यह फिल्म कन्नड़ भाषा में रिलीज नहीं हो रही हैl इसके चलते आरआरआर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैl कई लोग इसे लेकर नाराजगी दर्ज करा रहे हैं और वे इसे अपना अपमान समझ रहे हैंl