November 20, 2024

अनुदान पर किसानों को बैट्री चालित स्प्रे पम्प करवाया जा रहा उपलब्ध

Palwal/Alive News : सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को एसबी-89 स्कीम के तहत बैट्री चालित स्प्रे पम्प पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।

सहायक कृषि अभियन्ता पलवल विजय कुमार ने बताया कि इस स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को बैट्री चालित स्प्रे पम्प पर कीमत का 50 प्रतिशत या 2 हजार 500 रूपये जो भी कम हो अनुदान पहले आओं पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल पर 30 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन करके सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते है। इस स्कीम का लाभ वहीं किसान ले सकेगें, जिसके पास जिले का स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, अनुसूचित जाति का प्रमाण-पत्र एवं पिछले चार वर्ष में उक्त कृषि यन्त्र पर अनुदान नहीं लिया हों।