January 23, 2025

बास्केटबाल कोच ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी सहित अन्य दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News : सेक्टर 86 स्थित ओमैक्स हाइट्स सोसायटी में निजी स्कूल में कार्यरत बास्केटबाल कोच ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान कोच ने पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस सुसाइड नोट में मृतक युवक ने अपनी पत्नी और उसके दो दोस्तों पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। आत्महत्या से पहले उन्होंने फोन करके अपनी पत्नी को सूचना भी दी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है। वहीं कोच की पत्नी और उसके दो दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मृतक के भाई ने बताया कि उनके भाई अनुज शर्मा एक निजी स्कूल में बास्केट बाल कोच थे। साल 2018 में उन्होंने गरिमा नाम की लड़की से कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद दोनों सेक्टर-56 घर में ही रह रहे थे। दो महीने पहले वह ओमैक्स हाइट्स सोसायटी में फ्लैट किराए पर लेकर रहने लगे। इसके बाद गरिमा के दो दोस्त करण और रिशिका का उनके फ्लैट पर आना जाना शुरू हो गया। विजय का आरोप है कि रिशिका और करण ने गरिमा को उनके भाई के बारे में भड़काया। गरिमा उनकी बातों में आ गयी और पिछले करीब एक महीने से अपने मां-बाप के घर सेक्टर-14 में रहने लगी।

विजय ने बताया कि इसी दौरान करण और रिशिका ने उनके भाई के साथ मारपीट भी की थी और गरिमा से दूर रहने को कहा था। इस वजह से अनुज पिछले एक महीने से काफी तनाव में था। मृतक अनुज ने मरने से पहले अपनी पत्नी को फोन करके आत्महत्या की सूचना दी। इसके बाद गरिमा ने इस मामले की सूचना सेक्टर-15ए पुलिस चौकी पर दी। लेकिन पुलिस टीम जब तक उनके फ्लैट तक पहुंच पाती, तब तक अनुज फंदे से लटक चुके था। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इसमें अनुज ने अपनी पत्नी गरिमा, उसकी दोस्त रिशिका और करण पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।