Faridabad/Alive News: गाजीपुर कालोनी स्थित आर.बी.कॉन्वेंट स्कूल में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई तथा स्कूल के बच्चों ने अनेको प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बसंत पंचमी को मां सरस्वती के जनमोत्स्व के रूप में भी मनाया जाता है।
वह विद्या और बुद्धि प्रदान करती है जिससे जीवन मे सफलता व खुशहाली का मार्ग परस्त होता है। वसंत पंचमी के दिन को नए कार्य शुरू करने के लिए शुभ माना जाता है गृह प्रवेश, दुकान का महूर्त, नए वाहन की खरीद इत्यदि कार्य किए जाते है। बच्चे भी इस दिन से वार्षिक परीक्षा के लिए जी जान से जुट जाते है।
स्कूल के डायरेक्टर महेश माधव ने बच्चों को वसंत पंचमी के बारे में बताते हुए कहा कि इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते है, पतंग उड़ाते है और मीठे पीले रंग के चावल का सेवन करते है। इसी दिन से ही होली पर्व की शुरुआत हो जाती है।
महेश माधव ने कहा कि सरस्वती ने पृथ्वी पर उदासी को खत्म कर सभी जीव-जंतुओं को वाणी दी थी। इसलिए माता सरस्वती को ज्ञान-विज्ञान, संगीत, कला और बुद्धि की देवी भी माना जाता है। इसलिए यह दिन विद्यार्थियों, लेखकों और कलाकारों के लिए खास महत्व रखता है।