Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल बसंत पंचमी त्यौहार का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय के निर्देशक कमल सिंह तंवर, मुख्याध्यापिका और उप-मुख्याध्यापिका ने सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलित करके सरस्वती की पूजा की। इस अवसर पर बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व बताया गया और साथ ही हमारे विद्यालय के सभी अध्यापकों ने पीले वस्त्र धारण करके बसंत पंचमी का स्वागत किया।
जब फूलों पर बहार आ जाती, खेतों मे सरसों का सोना चमकने लगता, जौ और गेहूँ की बालियां खिलने लगतीं, आमों के पेड़ों पर बौर आ जाता और हर तरफ़ रंग-बिरंगी तितलियाँ मँडराने लगतीं तब बसंत पंचमी का आगमन होता हैं तथा हर दिन नयी उमंग से सूर्योदय होता है और नयी चेतना प्रदान कर अगले दिन फिर आने का आश्वासन देकर चला जाता है। यह बात बच्चों को बताई गई। इस अवसर पर बच्चो ने रंगा-रंग कार्यक्रम भी पेश किये।