November 16, 2024

बांग्लादेश में ईद की नमाज के दौरान ईदगाह में बम धमाका, 2 पुलिसकर्मियों की मौत, 12 घायल

Bangladesh/Alive News : पड़ोसी देश बांग्लादेश में ईद की नमाज के दौरान बम धमाका हुआ है. इस धमाके में 12 लोगों के घायल होने की खबर है. धमाके में दो पुलिसवालों और एक हमलावर के मारे जाने की खबर है. किशोरगंज में यह धमाका हुआ है. यह बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 80 किलोमीटर की दूरी पर है.

यह धमाका बांग्लादेश में ईद के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हुआ है. ब्लास्ट बांग्लादेश के किशोरगंज जिले में हुआ है. धमाके की वजह का अभी तक पता नहीं लग सका है. बता दें कि ढाका हमले के महज 6 दिन बाद ही यह ब्लास्ट हुआ है.

हमला ईद की नमाज शुरू होने से तुरंत पहले हुआ. धमाका शोलकिया ईदगाह मैदान में हुआ है. यहां नमाज के वक्त बम फेंके गए. इस जगह हर साल सबसे ज्यादा लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए जुटते हैं.

पुलिस ने पूरे एरिया को घेर लिया है. खबरों के मुताबिक हमलावर आस-पास के घर में छिपे हैं. चारों तरफ बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. जबकि 12 लोग घायल हुए हैं.