November 17, 2024

पटना के कॉलेज में लड़कियों के जीन्स पहनने पर लगा बैन

Patna/Alive News : पटना के मगध महिला कॉलेज में लड़कियों को जीन्स पहनने पर कॉलेज प्रशासन ने रोक लगाई है. यही नहीं, जीन्स के अलावा लड़कियां अब पटियाला सूट पहनकर भी कॉलेज नहीं आ सकती.

एक चैनल के अनुसार कॉलेज प्रशासन ने जनवरी 2018 से नया ड्रेस कोड लागू किया है, जिसके तहत जीन्स, पटियाला सूट यहां तक की क्लास रूम के अन्दर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी बैन लगाया गया है.

इस बारे में कॉलेज की प्रिंसिपल शशि शर्मा का कहना है कि, “हमने यह ड्रेस कोड सामाजिक असमानता को देखते हुए लागू किया है. जो 12 दिसंबर से लागू हो जाएगा.”

प्रिंसिपल शर्मा ने आगे कहा कि ये फैसला स्टूडेंट्स से बातचीत कर किया गया है. इस नए नियम से स्टूडेंट्स में एक समानता का भाव आएगा. वहीं, जहां तक मोबाइल का संबंध है तो इसके लिए मोबाइल फ्री जोन बना हुआ है, जहां जाकर लड़कियां बात कर सकती है.

इस नए नियम के बारे में मगध महिला कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि उनकी राय लेकर ही ये नए नियम लागू किये गए हैं. उन्हें इस फैसले से कोई ऐतराज नहीं है, बल्कि वो लोग काफी खुश है की इस नए नियम से समानता की भावना आएगी.