April 7, 2025

बल्लभगढ़ का उपमंडल भवन मात्र दाे साल में ही हाेने लगा जर्जर, कराेड़ों रुपये से किया गया था तैयार

Faridabad/Alive News: लाेक निर्माण विभाग द्वारा 22 कराेड़ रुपये की लागत से तैयार कराया गया बल्लभगढ़ का उपमंडलीय भवन परिसर जर्जर होने लगा है। निर्माण के बाद भवन दिखने में बेहद खूबसूरत था।

दाे फरवरी – 2023 काे तत्कालीन मुख्यमंत्री मनाेहर लाल ने जब इसके उदघाटन किया था तब माैके पर आए आम और खास लाेगाें ने भवन देख कर खूब वाह- वाही की थी और इसे तब सबसे अच्छा कार्यालय परिसर बताया जा रहा था, यह तीन मंजिला भवन अब दाे साल में ही जर्जर हाेने लगा है।

भवन काे तब साेनीपत की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी सीकैंट ने बनाया था। अब दीवाराें का प्लास्टर झड़ने लगा है। सभी शाैचालयाें की सीट और दरवाजे टूट चुके हैं। दूर्गंध हाेने के कारण इनके आगे से निकलना भी मुश्किल है। यदि ध्यान नहीं दिया ताे एक दिन सिर्फ दीवाराें की ईंट ही दिखाई देंगी। दूसरी मंजिल पर भवन के अंदर कचरा का ढ़ेर पड़ा हुआ है। यदि किसी ने सुलगती हुई बीडी – सिगरेट फेंक दी ताे गर्मी का माैसम हाेने के कारण यहां पर भंयकर आग लग सकती है। पूरे उपमंडल का अलग – अलग विभागाें का रिकार्ड जल कर राख हाे सकता है। यहां पर पीने के लिए पानी की काेई व्यवस्था नहीं है। लाेग अपना पानी खरीद कर लाते हैं। गर्मी में सबसे ज्यादा जरुरत हाेती है।

इन अधिकारियाें के हैं यहां पर कार्यालय
उपमंडलीय कार्यालय परिसर में पुलिस उपायुक्त, एसडीएम का कार्यालय, पुलिस सहायक आयुक्त तिगांव, तहलीदार, नायब तहसीलदार, सहायक खजाना अधिकारी, बाल विकास परियाेजना अधिकारी, सह नगर राेजगार अधिकारी, पशु पालन विभाग के उपमंडल अधिकारी जैसे कई विभागाें के कार्यालय हैं।

क्या कहना है नागरिक
उपमंडलीय कार्यालय परिसर के भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयाेग किया गया है। दाे वर्ष के अंदर ही भवन की ऐसी जर्जर हालत हाे गई है।
-नरेंद्र यादव, नागरिक बल्ल्भगढ़।

पहले इस विभाग की निर्माण करने की साख पर काेई प्रशन नहीं उठाया था। अब ताे इस विभाग दूारा बनाए हुए भवन दाे वर्ष के अदंर ही जर्जर हाे रहे हैं। इसकी जांच सरकारी काे करानी चाहिए।
-मनाेज अत्री, नागरिक बल्ल्भगढ़।

क्या कहना है लाेक निर्माण विभाग अधिकारी का
शाैचालयाें की देख- रेख करना ताे यहां पर जिन विभागाें के कार्यालय बने हुए हैं, उनकी जिम्मेदारी है। दीवाराें का प्लास्टर झड़ रहा है ताे उसे ठीक करा दिया जाएगा।
-प्रकाश लाल, कार्यकारी अभियंता, लाेक निर्माण विभाग।

क्या कहना है एसडीएम का
मैंने शाैचालयाें व भवन की साफ – सफाई के लिए निगम के संयुक्त आयुक्त से कहा है। जल्दी ही साफ -सफाई करी दी जाएगी। पेयजल की भी व्यवस्था करा दी जाएगी।
-मयंक भारद्वाज, एसडीएम बल्ल्भगढ़।