January 24, 2025

बल्लभगढ़ को कैबिनेट मंत्री ने 62 लाख रूपये के विकास कार्यों की दी सौगात

Faridabad/Alive News : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ को कई विकास कार्यों की सौगात दी है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-3 में प्राचीन महर्षि वाल्मीकि मंदिर के नवनिर्मित गेट के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके अलावा सेक्टर-3 बाईपास रोड स्टेट प्राचीन शिव मंदिर के नए भवन का प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोकार्पण किया और बाल्मीकि समाज को बधाई दी।

बल्लभगढ़ की नत्थू कॉलोनी में गली नंबर 1 और 2 के निर्माण कार्य का स्थानीय निवासियों से नारियल तुड़वा कर कार्य का शुभारंभ करवाया। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने करीब 62 लाख रूपये की धनराशि के कार्य 08 गलियां है। इनमें 06 चावला कॉलोनी और 02 नत्थू कॉलोनी में गली निर्माण शामिल है।

इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, दीपक चौधरी, महेश गोयल, भगवान दास गोयल, प्रेम खट्टर, अंबिका शर्मा, पवन जैन, पारस जैन, बृजलाल शर्मा, कैलाशचंद, सुमित गर्ग, सीमा कालरा, योगेश शर्मा, बिल्लू पहलवान, सुष्मिता भौमिक, वीरेंद्र मनचंदा सहित कॉलोनियों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।