December 24, 2024

बल्लभगढ़ : पुलिस आयुक्त ने महिला थाना और आदर्श नगर का किया औचक निरीक्षण

Faridabad/AliveNews : पुलिस आयुक्त ने आज बल्लभगढ़ में महिला पुलिस थाने तथा थाना आदर्श नगर का औचक निरीक्षण किया। दौरे के दौरान पुलिस आयुक्त पहले महिला थाना बल्लबगढ़ पहुंचे। जहां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नेहा राठी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त के साथ डीसीपी बल्लभगढ़ कुशलपाल तथा एसीपी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

वहां पहुंचकर उन्होंने थाना परिसर के रिकार्ड्स चेक करने के पश्चात साफ सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के तैनात महिला पुलिसकर्मियों से रूबरू होकर उनकी कार्यशैली के बारे में पूछताछ करते हुए उन्हें अनुसंधान के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा और महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिला विरुद्ध अपराधों में उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनकी सराहना की। थाना प्रभारी को थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य, उनके खानपान, रहन सहन इत्यादि समस्याओं के बारे में सुनवाई करके उनका जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन पुलिसकर्मियों के कंधे पर ही नागरिकों की सुरक्षा का भार है इसलिए इनका स्वस्थ रहना अति आवश्यक है और इसके लिए थाना प्रभारी इन्हें आने वाली समस्याओं का जल्द से जल्द सुलझाना सुनिश्चित करें।

इसके पश्चात पुलिस आयुक्त अपनी टीम के साथ पुलिस थाना बल्लबगढ़ आदर्श नगर पहुंचे। जहां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने पुलिस आयुक्त व उनकी टीम का स्वागत किया। थाने में भवन निर्माण का कार्य चल रहा था। थाने में इससे पहले पुलिसकर्मियों के रहने के लिए बैरक तथा सामान रखने के लिए मालखाना मौजूद नहीं था। जिसे पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा तैयार किया जा रहा था।