November 19, 2024

बल्लबगढ़ का सरकारी स्कूल बनेगा क्षेत्र का आदर्श स्कूल : मूलचंद शर्मा

Faridabad/Alive News : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणानुसार सात करोड़ रूपये से भी अधिक की लागत राशि से बनाये जाने वाले राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्लबगढ़ के नये तीन मंजिले भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास आज बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने इसी स्कूल परिसर में बतौर मुख्यातिथि किया। फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चैधरी व भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कुल 20 कमरों व सभी प्रकार की अन्य आवश्यक सुविधाओं से युक्त बनने वाले इस तीनमंजिले स्कूल भवन का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) द्वारा आगामी 15 महीनों की निर्धारित समयावधि में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने इस मौके पर स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस भवन निर्माण के उपरान्त बल्लबगढ़ शहर का यह एक आदर्श राजकीय स्कूल साबित होगा।

बहुमंजिले स्कूल निर्माण की श्रृंखला में प्रदेश में यह पहला स्कूल भवन है। बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षण सुविधाएं मिलने के फलस्वरूप वे निश्चित रूप से बेहतर परिणाम हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बल्लबगढ़ हलके की सभी सडक़ों को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही आरएमसी विधि से सिमेंटिड करने के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार के आवश्यक विकास कार्यों को भी पूरा कर लिया जायेगा। वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चैधरी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश व प्रदेश को अनूठे, ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व विकास की ओर ले जाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार गर्ग तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी आर.सी. शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत व्यक्त किया।

स्कूल के प्रवक्ता शेर मोहम्मद ने आभार स्वरूप विचार रखे। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के सम्बन्धित कार्यकारी अभियन्ता राहुल सिंह, व उपमण्डल अधिकारी एचएस खेड़ा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतविन्द्र कौर, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा, नगर निगम पार्षद दीपक चैधरी, कपिल डागर व हर प्रसाद गौड़, भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, ब्रज लाल शर्मा, पारस जैन, राकेश गुर्जर, बुद्धा सैनी, कौशल शर्मा, महावीर सैनी, प्रेम खट्टर, सरपंच महिपाल आर्य, रवि सोनी व पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, भाजपा बल्लबगढ़ मण्डल अध्यक्ष संजू देवी, अरूण द्विवेदी तथा विष्णु अग्रवाल सहित कई अन्य भाजपा नेता, अधिकारी, शिक्षाविद एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।