November 15, 2024

बालाजी स्कूल के विद्यार्थियों ने दिया शानदार परीक्षा परिणाम

Faridabad/Alive News

मलेरना रोड़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल का कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। नई ऊँचाईयों को छूने की परम्परा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी बालाजी स्कूल के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। विद्यालय के 7 विद्यार्थियों हेमन्त(साईंस), कोमल पाण्डेय(साईंस), नेहा कुमारी (कॉमर्स), विशु सैनी(कॉमर्स), दीपा जोशी(कॉमर्स), रवि कुमार(कॉमर्स), ज्योति रावत(कॉमर्स) नेे 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय के साईंस स्ट्रीम के छात्र हेमन्त ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोमल पाण्डेय ने 85.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। एकता सिंह ने 76.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विशु सैनी ने 85.60 अंक हासिल कर कार्मस स्ट्रीम में विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स स्ट्रीम की दीपा जोशी ने 81.80 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा रवि कुमार व ज्योति रावत ने कॉमर्स स्ट्रीम में क्रमश: 81.40 व 80.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। विषयवार अंग्रेजी में 9, फिजिक्स में 7, कैमिस्ट्री में 4, बायोलॉजी में 8, हिन्दी में 28, बिजनेस स्टडीज में 8, एकाउंटेंसी में 10 व फिजिकल एजूकेशन में 61 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यार्थियों के शानदार परीक्षा परिणामों पर खुशी जताते हुए विद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह तथा प्रधानाचार्य डॉ. राजकिशोर सिंह नेगी ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की संयुक्त मेहनत व अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग का नतीज़ा है।