January 13, 2025

A.P. स्कूल में कबड्डी और बेडमिंटन प्रतियोगिताओं का समापन

Faridabad/Alive News : सैक्टर-23 संजय कालोनी स्थित ए.पी.सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में चल रहा कबड्डी और बेडमिंटन खेल प्रतियोगिताओं का आज समापन हुआ। जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में प्रिंस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रथम तथा ए.पी.सीनियर सैकेण्डरी स्कूल दूसरे स्थान पर रहा।

बेडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-17 गल्र्स में डबल-सिंगल में प्रथम स्थान प्रिंस स्कूल तथा दूसरे स्थान पर ए.पी. स्कूल रहा। अंडर-17 डबल-सिंगल बेडमिंटन में लडक़ों में स्वामी धर्मानन्द स्कूल प्रथम तथा दूसरे स्थान पर प्रिंस स्कूल रहा।

2

विद्यालय में आयोजित स्पोटर्स समापन पर जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह तथा जिला शिक्षा खेल सह अधिकारी हरवीर अधाना ने बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया।

विद्यालय के चेयरमैन जय प्रकाश अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य संगीता नेगी तथा उप प्रधानाचार्य अनुसधा, प्रबंधक अमन अग्रवाल, मिताली अग्रवाल ने आए हुए मेहमानों तथा बच्चों को सम्मानित किया।

विद्यालय के चेयरमैन ने डीपीई गिरीश शर्मा तथा पीटीआई जितेश नागर को भी सम्मानित किया तथा खेलों के लिए धन्यवाद किया।