December 27, 2024

देसी कट्टे सहित आरोपी को बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने देसी कट्टे सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा बरामद किया गया है ।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश धीरज नगर पल्ला का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से इस्माईल पुर रोड पल्ला से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी पर वर्ष 2015 में दिल्ली के वसंत कुंज में हत्या का मुकदमा दर्ज है। मुकदमा माननीय अदालत में विचाराधीन है। आरोपी देशी कट्टे को दिल्ली में किसी व्यक्ति से 3500रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी नशा करने का आदि है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।