January 23, 2025

सजा के एलान के बाद बाबैन पुलिस ने सुरक्षा बल लेकर निकाला फैलग मार्च

Baban/Alive News : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दस साल की सजा के एलान के बाद बाबैन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना प्रभारी दलीप सिंह, बीडीपीओ अग्रेंज सिंह मोर, तहसीलदार साहब सिंह ने सुरक्षा बल के साथ फैलग मार्च निकाला। थाना प्रभारी दलीप सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की रक्षा करने के लिए कड़े प्रंबध किए गए है और क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस नजर रखे हुए है।

थाना प्रभारी दलीप सिंह ने कहा कि सभी प्रेमी भाई आपस में शाति बनाए रखे अगर कोई भी शरारती तत्व किसी प्रकार की कोई हरकत करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। बाबैन थाना प्रभारी दलीप सिंह, बीडीपीओ अग्रेज सिंह मोर, तहसीलदार साहब सिंह ने कहा कि कोई भी कानून को अपने हाथ में नही लेगा अगर किसी को किसी भी तरह की कोई परेशानी है तो तुरत पुलिस को सूचित करे ।

उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति पर किसी प्रकार का कोई भी शक हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करे ताकि समय रहते उस व्यक्ति पर कारवाई की जा सके।