January 16, 2025

B.V.M. स्कूल का परीक्षा परीणाम बेहतर

Faridabad/Alive News : हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की 10वीं परीक्षा में बी.वी.एम. सी.सै.स्कूल डबुआ कालोनी एनआईटी फरीदाबाद के सभी छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक लेकर स्कूल सहित अपना व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं का आज स्कूल प्रांगण में सम्मान समारोह किया गया।

जिसमें स्कूल के चेयरमैन चतुर्वेदी शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा में रेखा ने 94 प्रतिशत, पूजा व स्वेता ने 85 प्रतिशत, राधा ने 83 प्रतिशत, पारूल ने 75 प्रतिशत, शीला ने 76 प्रतिशत, राहुल ने 75 प्रतिशत व अंकाक्षा ने 76 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल के परीक्षा परिणाम में चार चांद लगाये हैं।

शर्मा ने बताया कि इन सभी छात्र छात्राओं ने इस अच्छे परिणाम को लेकर स्कूल सहित अपने अभिभावकों व अध्यापकों का नाम रोशन किया है जिसके लिए हम अभिभावकों का भी आभार जताते है जिन्होंने हमारे हर कदम पर हमारा सहयोग किया है।