फरीदाबाद : नंगला स्थित बी.के.हाई स्कूल के छात्र खुशाल ने जूनियर हरियाणा ऑलम्पिक चैंपियनशिप 2015 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए और अपने प्रतिद्वदियों को धूल चटाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर स्कूल का नाम रोशन किया।
स्कूल के एम.डी. भूपेन्द्र श्योरान ने बताया कि कुरूक्षेत्र में हरियाणा कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित सब जूनियर हरियाणा ऑलम्पिक चैंपियनशिप में हरियाणा भर से 350 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
जिसमें बी.के.हाई स्कूल के चौथी कक्षा के छात्र खुशाल ने कुरूक्षेत्र, पानीपत, झज्जर और सोनीपत के खिलाडिय़ों को अंडर-08 आयु वर्ग में हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं स्कूल के ही छात्र वेदप्रकाश ने अंडर-2 में खेलते हुए कुरूक्षेत्र और सोनीपत के खिलाडिय़ों को हराकर रजत पदक हासिल किया।
भूपेन्द्र श्योरान ने दोनो खिलाडिय़ों की इस कामयाबी पर उन्हे बधाई दी और स्कूल के कोच और सभी अध्यापकों को भी उनके सहयोग के लिए बधाई दी।