Faridabad/ Alive News: आजाद स्पोर्टस क्लब फरीदाबाद, जिला फुटबाल संघ के सहयोग से प्रथम समर फुटबाल कोचिंग कैम्प 2017 का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए आजाद स्पोर्टस क्लब के प्रधान सतनाम सिंह मंगल एवं कोच दीपक बोहरा ने बताया कि यह समर कैम्प 15 जून से 23 जून तक रोजाना 4.30 से 6.30 बजे तक एयरफोर्स ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में कोच दीपा बोहरा आये हुए बच्चो व बड़ो को फुटबाल खेल का प्रशिक्षण देंगे।
जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने बताया कि फुटबाल को जीवित रखने में इस तरह के समर कैम्पों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि कई फुटबाल खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षण से दूर रह जाते है परंतु इस तरह के समर कैम्पो में अनुभवी कोच उन्हें प्रशिक्षण देंगे जिससे वह अपने खेल में और सुधार ला सकेंगे।
आजाद स्पोर्टस क्लब आयोजित करेगा फुटबाल कोचिंग कैम्प
