Faridabad/Alive News: डी ए वी स्कूल बल्लभगढ़ में महिला अपराधों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।यह कार्यशाला अपराध शाखा फरीदाबाद ,हरियाणा के द्वारा आयोजित की गई।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता फरीदाबाद अपराध शाखा की इंस्पेक्टर सुश्री सविता थीं।
विद्यालय की छात्राओं के लिए विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम में सविता ने महिलाओं के प्रति बढ़ते साइबर अपराध,सोशल मीडिया पर निजी जीवन को प्रदर्शित करने,नाबालिग कन्याओं के अपहरण,शारीरिक शोषण आदि मुद्दों पर छात्राओं को जानकारी दी।छात्राओं ने इस संबंध में अपनी शंकाओं का निवारण भी किया।
छात्राओं को सोशल मीडिया के प्रयोग में सावधानी बरतने तथा किसी गलत स्थिति में फंसने पर तुरंत माता पिता व पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई। महिला अपराधों के संबंध में दुर्गाशक्ति पुलिस शाखा की सक्रियता की भी जानकारी दी गई।
विद्यालय प्रधानाचार्या नमिता शर्मा ने इस जागरूकता कार्यशाला के लिए इंस्पेक्टर सविता का धन्यवाद दिया तथा छात्रों को सतर्क रहने तथा किशोरावस्था संबंधी समस्याओं को अभिभावकों के साथ साझा करने के लिए प्रेरित किया।