Palwal/Alive News: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने हेतू सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। विभागीय वाहन द्वारा गांव-गांव में जाकर लोगों को जरूरी हिदायतों का पालन करने के बारे में निरंतर जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष मुनियादी करवाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों को जागरूक किया जा सके और कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे में सभी का सहयोग लिया जा सके।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र बजाड़ ने बताया कि महानिदेशक, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में जिला में प्रचार अभियान निरंतर जारी है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जिला रैडक्रॉस, नगर परिषद व नगर पालिका के वाहनो द्वारा भी प्रचार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसके साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में पंचायत विभाग द्वारा मुनियादी के माध्यम से लोगों को जागृत किया जा रहा है कि वे कोरोना से बचें, सामाजिक दूरी अपनाएं, फेस मास्क अवश्य लगाएं और अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।